Read in App


• Wed, 6 Dec 2023 4:00 pm IST


रामगढ़ के आडू को मिलेगी वैश्विक पहचान, जीआई टैग मिलने से गदगद काश्तकार


हल्द्वानी। रामनगर के लीची के साथ रामगढ़ के आडू को भी वैश्विक पहचान मिलेगी। आडू को जीआई (जीओग्राफिकल इंडिकेटर) टैग मिलने से रामगढ़ क्षेत्र के काश्तकारी काफी गदगद हैं। आडू बेचने के लिए बागवान व व्यापारी को यूजर सर्टिफिकेट लेना होगा। उसके बाद ही वह जीआई टैग लगाकर आडू बेच सकते हैं।

वर्तमान में रामगढ़ ब्लाक के हरतोला, बसगांव, भियाल, सुयालगाढ़, बड़ैत, ज्योतिया समेत कई क्षेत्रों में आडू का बंपर उत्पादन होता है। अप्रैल से जुलाई के बीच बाजार में आने वाले से इस फल की डिमांड खूब रहती है। पिछले सीजन में 17232 क्विंटल आडू हल्द्वानी मंडी में पहुंचा था। मंडी व्यापारियों के मुताबिक, इसकी डिमांड उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पटना, गुजरात, मध्य प्रदेश में खूब है।