उत्तरकाशी-नर्सिंग भर्ती परीक्षा के खिलाफ संविदा नर्सों का विरोध जारी है। एलिंग वेलफेयर से जुड़ी नर्सेज ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को ज्ञापन सौंपकर संविदा नर्सेज को वर्षवार व वरियता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। पूर्व विधायक को सौंपे ज्ञापन में नर्सेज ने कहा कि कोरोना महामारी में दिनरात ड्यूटी करने के बाद भी सरकार संविदा नर्सेज को स्थायी नियुक्ति देने की बजाए लिखित परीक्षा में शामिल कर रही है, जो कि वर्षों से कार्य कर रही संविदा नर्सों के साथ अन्याय है। ज्ञापन देने वालों में सुनील, राजेश्वरी, शशी, रचना, मंजू आदि शामिल रहे।