इनदिनों सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार है. बारिश के दिनों में नैनीताल कोहरे में लिपटा नजर आ रहा है. ठंडी-ठंडी आबोहवा का लुत्फ लेने के लिए सैलानी लगातार नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल, पार्किंग समेत ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं. जिससे होटल कारोबारी खुश नजर आ रहे हैंदेशभर के पर्यटक हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंच रहे हैं. नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर वाहनों को शहर के एंट्री प्वांइट रूसी बाईपास पर रोका जा रहा है. नैनीताल आ रहे पर्यटकों को शटल सेवा वाहन के माध्यम से होटल तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. शहर के बाहर वाहनों को रोके जाने से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे पर्यटक नाराज भी दिख रहे हैं.