Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 12:30 pm IST


उत्तराखंड में डेंगू बरपा रहा कहर, तीन जिलों में नौ और नए मामले मिले


देहरादून: नवंबर बीतने को है लेकिन डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता थम नहीं रही है। रोजाना डेंगू के नए मामले मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को भी प्रदेश में नौ और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। देहरादून में सबसे अधिक छह लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में दो और पौड़ी में एक व्यक्ति डेंगू पीडि़त मिला। इस तरह इस सीजन में राज्य में अब तक 2243 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इनमें भी देहरादून जिले में सबसे अधिक 1415 लोग डेगू पीडि़त मिले हैं।जबकि हरिद्वार में 285, पौड़ी में 191, नैनीताल में 190, ऊधमसिंहनगर में 120 और टिहरी में 42 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग दावा करते थक नहीं रहा है कि डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिन इलाकों में डेंगू के मामले मिल रहे हैं वहां पर नगर निगम, छावनी परिषद व नगर पालिका के साथ समन्वय कर फागिंग व दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। आशा वर्कर भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं।