Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 4:49 pm IST


मुख्यमंत्री के गढ्ढा़ मुक्त सड़क निर्देश पर सक्रिय हुआ चमोली प्रशासन और सड़क सम्बंधी विभाग


चमोली जनपद में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 305 किमी. सड़क को गड्ढ़ा मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया था। लोनिवि के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बताया 249 किमी. सड़क पर पैच वर्क का कार्य पूरा हो चुका है। गोपेश्वर, पोखरी तथा गौचर डिविजन ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया है। जबकि कर्णप्रयाग, गैरसैंण और थराली डिविजन का लक्ष्य रिवाइज कर बढ़ाया गया था। इन तीनों डिविजन में सड़कों पर गड्ढ़े भरने का कार्य करने का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने तीनों डिविजनों में अवशेष कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लोनिवि की सड़कों में कही पर अभी भी पैचवर्क की आवश्यकता है तो अगले दो दिनों के भीतर इसकी जानकारी उपलब्ध की जाए। इस दौरान सहायक अभियंता रवि प्रकाश वासव, डीडीएमओ एनके जोशी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंता वीसी में उपस्थित थे।