Read in App


• Fri, 29 Jan 2021 6:58 pm IST


भाजपा को लगा झटका, रविन्द्र जुगरान ने थामा आप का दामन



उत्तराखंड में चुनावी घोषणा करने के बाद आम आदमी पार्टी का कुनबा उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी क्रम में आज पूर्व दर्जाधारी और सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जुगरान आम आदमी पार्टी के रथ पर सवार हो गए हैं। बता दें शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जुगरान ने अपने समर्थकों के साथ आप पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मैं एक सच्चे सेवक की तरह पार्टी के लिए निष्ठावान होकर काम करूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि अबतक कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से राज्य को लूटने का काम किया है जिसको जनता अब समझ चुकी है और यही वजह है कि इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से फतेह हांसिल करेगी।