उत्तरकाशी : मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को रात भर बंधक बना कर जलती लकड़ी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पक्ष ने मोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, एसपी का कहना है कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन को सौंपी गई है. दरअसल, मोरी ब्लॉक के बैनोल गांव निवासी आयुष ने मोरी थाने में क्षेत्र के पांच सवर्ण लोगों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास समेत कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है.पीड़ित आयुष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 9 जनवरी को शाम करीब 7 बजे वो सालरा गांव के कौंल मंदिर में दर्शन के लिए गया था. मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. साथ ही उसे मंदिर में बांध दिया. पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही पांच सवर्ण लोगों ने जलती लकड़ी और अंगारों से उसे रातभर पीटा. जिससे वो बेहोश हो गया. पीड़ित आयुष ने बताया कि 10 जनवरी सुबह जब उसे होश आया तो वो नग्न अवस्था में था. ऐसे में उसने नग्न अवस्था में ही वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. आयुष ने बताया कि सवर्णों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने पर पीटा. आयुष की शिकायत पर पुलिस ने गांव के जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह और भग्यान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौंपी गई है.