Read in App


• Wed, 25 Oct 2023 11:53 am IST


चारधाम यात्रा : जाम के झाम से परेशान हुए लोग


इन दिनों चारधाम यात्रा ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है. यात्रा में हर दिन दस हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या देखने को मिल रही है, लेकिन यात्रा के परवान चढ़ते ही व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई हैं. जिसका उदाहरण जगह-जगह हाईवे पर जाम की स्थिति बनना है. ऐसे में श्रद्धालु घंटों जाम में फंस रहे हैं. धूप और प्यास में श्रद्धालु बाबा केदार की यात्रा करने को मजबूर हैं.बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ से शुरू हुई जाम की समस्या केदारनाथ हाईवे के शुरू होने के बाद तिलवाड़ा से फिर शुरू हो जाती है. यहां भी घंटों जाम लग रहा है. जिससे भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसके बाद सिल्ली से अगस्त्यमुनि तक दो से तीन किलोमीटर लंबे जाम से भी यात्री गुजरने को मजबूर हैं. केदारनाथ हाईवे के अगस्त्यमुनि, भीरी, काकड़ागाड़, कुंड, गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर और सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक जाम से यात्री परेशान हैं.