Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 2:26 pm IST


वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन


रुद्रप्रयाग। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन ने मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मांगों के निराकरण की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्रों में तालाबंदी करने को मजबूर होंगी।
शुक्रवार को आंगनबाडी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी जिला मुख्यालय के संगम में एकत्रित हुई। इसके बाद सभी कार्यकत्री जिलाध्यक्ष सुनिता बर्त्वाल एवं कोषाध्यक्ष उपासना सेमवाल के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के लिए रवाना हुई। यहां पहुंचने के बाद कार्यकत्रियों ने पहले सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विषम परिस्थितियों में नौकरी करने के लिए मजबूर हैं। उन्हें मजदरों की भांति मेहनताना भी नहीं मिल पा रहा है। हर कार्य को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करने के बावजूद भी प्रदेश की धामी सरकार और काबीना मंत्री रेखा आर्य मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। लगातार सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए छः सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार मानदेय किये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ाने को कहा, जबकि रिटायरमेंट होने पर दो लाख देने का प्रावधान रखे जाने और इंटर पास होने के साथ ही सीनियर कार्मिकों को 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि करने की मांग की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके गोल्डन कार्ड जारी किए जाएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने डीएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया है और इसके बाद भी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आंगनबाड़ी केन्द्रों में तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनिता बर्त्वाल, संगठन की जिला महामंत्री सुमन खण्डूड़ी, उपाध्यक्ष कांती बिष्ट, सचिव शांति खन्ना, जिला कोषाध्यक्ष उपासना सेमवाल, सुनिता भट्ट, ब्लॉक सचिव कल्पेश्वरी, रंजना, सुनिता भट्ट, प्रेमा बर्त्वाल, अनिता, विनीता सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।