Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 3:30 pm IST

जन-समस्या

फार्म बना जंगली जानवरों का डेरा


उत्तरकाशी: उद्यानीकरण में हिमाचल प्रदेश से आगे बढ़ने के नेताओं के दावे और अधिकारियों की फाइलें एक जैसी हैं। इसका उदाहरण नौगांव ब्लाक मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर 1962 में स्थापित आदर्श उद्यान फार्म क्वाड़ी है। फार्म को सिचित करने वाली पाइपलाइन 1991 के विनाशकारी भूकंप में टूटी तो फिर किसी ने जोड़ने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद राज्य गठन, सत्ता की अदला-बदली, अधिकारी-नेताओं में भी कई परिवर्तन हुए। आदर्श उद्यान फार्म में केवल एक परिवर्तन हुआ, पहले यह फार्म नर्सरी की हरियाली और काश्तकारों की रौनक से गुलजार रहता था। अब यह फार्म जंगल बन चुका है और यहां जंगली जानवरों का डेरा बन गया है।