Read in App


• Sat, 20 Mar 2021 6:22 pm IST


एसडीएम ने कोरोना पर बैठक ले सरकारी गाइड लाइन का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए


मसूरी-मसूरी एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने देश में लगातार बढ़ते सीजन को देखते हुए पुलिस सहित विभिन्न संस्थाओं को पूर्व की भांति सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने आदि सरकारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं शहर में सीवर व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जल संस्थान सहित होटल, स्कूल सहित अन्य संस्थानों को निर्देश दिए। एसडीएम कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है हालांकि अभी यहां पर ऐसा कुछ नहीं है लेकिन सभी को सावधानी अभी से बरतनी है व सरकारी गाइड लाइन का पालन कड़ाई से करना है। उन्होंने पुलिस व पालिका को निर्देश दिए कि वह अपने प्रचार माध्यमों से लगातार कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए एनांउस करें, स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें व उसके बाद भी कोई नहीं मानता तो पूर्व की भांति चालान करें। वहीं टेस्टिग भी तेज की जायेगी व जरूरत पड़ी तो पूर्व की भांति कुठाल गेट पर टेस्टिंग की जायेगी। वहीं उन्हांेने बताया कि मसूरी में वैक्सिनेशन शुरू हो चुका है अभी साठ साल से उपर वालों को वैक्सिन लगाई जा रही है वहीं अगर अन्य अस्पताल को अनुमति मिलेगी तो 45 से उपर उम्र वालों को निर्धारित राशि देने पर टीका लगाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं एसडीएम ने सीवर व्यवस्था सुचारू करने के लिए भी बैठक की जिसमें संबंधित विभाग जल संस्थान से पूरी जानकारी ली गई व निर्देशित किया गया कि शहर में कहीं भी सीवर व गंदा पानी बहने पाये जहां ऐसी स्थिति है उसे तत्काल एक सप्ताह में दूर करने का प्रयास करें व एक सप्ताह बाद की गई कार्रवाई का ब्योंरा बैठक में दें। उन्होंने कहा कि होटलों आदि में तेल आदि का पानी सीवर के साथ बहता है उसे रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाये यह सभी होम स्टे में भी लागू किया जाय। बैठक में होटल वालों ने बताया कि लगभग सभी होटलों में तेल घी आदि की गंदगी को रोकने की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने स्कूल वालों से भी इसी तरह की व्यवस्था करने को कहा है। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, होटल एसोसिएशन से संदीप साहनी, संजय अग्रवाल, डा. प्रदीप राणा, नगर पालिका स्वासथ्य निरीक्षक किरन राणा, सभासद सरिता कोहली, सरिता पंवार सहित सेंटजार्ज, वाइनबर्ग ऐलन स्कूल, ओकग्रोव, वुड स्टाॅक स्कूल आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।