Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 11:24 am IST


पानी के लिए मचा हाहाकार


नैनीताल-पर्वतीय और नगरीय क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट गहराया गया है। वहीं लोग जलस्रोत और हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर हैं। भीमताल के डांठ क्षेत्र निवासी भुवन गिरी गोस्वामी ने बताया कि पंप हाउस की मशीन खराब होने से डांठ, साकेत कॉलोनी, सांगुड़ीगांव, नौकुचियाताल रोड क्षेत्र में पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाए। गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र में पंप हाउस की मशीन अक्सर खराब रहती है लेकिन विभाग इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करता है। उन्होंने तल्लीताल पंप हाउस से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर जलसंस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।