Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 4:30 pm IST


राजमार्ग बंद होने पर जगह-जगह फंसे वाहन


अतिवृष्टि के कारण प्रमुख राजमार्ग व ग्रामीण सड़कें बंद होने से आम लोगों की आवाजाही बुरी से प्रभावित हो गई है। राजमार्ग बंद होने पर जगह-जगह फंसे वाहनों का तांता लगा रहा। जनपद के प्रमुख दो राजमार्गों में राजमार्ग 94 व 58 अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों पर बंद होने के साथ ही भिन्नू गांव के पास काफी लंबा पैच वाशआउट होने जहां आवाजाही ठप हो गई है। राजमार्गों के बंद होने से कारण देर रात से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बारिश के बीच आम लोगों की सुरक्षा का देखते हुये जिला प्रशासन ने एनएच 94 व 58 को सामान्य होने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।