Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 8:30 am IST


न्यू ईयर-क्रिसमस के लिए उत्तराखंड तैयार, टूरिस्ट स्टेशनों में 60 फीसदी होटल बुक


न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए उत्तराखंड के टूरिस्ट स्टेशनों में 60 प्रतिशत होटल एडवांस बुक हो गए हैं। सबसे अधिक 80 प्रतिशत होटलों की बुकिंग औली में हो चुकी है। नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, चकराता और टिहरी झील के आसपास के होटलों में 50 से 60 % कमरे बुक हो गए हैं। इस बार 31 दिसंबर को वीकेंड के कारण पर्यटकों के अच्छी खासी संख्या में उमड़ने की उम्मीद है। 

मसूरी: होटलों में 50 फीसदी बुकिंग
मसूरी में क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और नए साल के लिए होटलों को अच्छी बुकिंग मिल रही है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि लगभग थर्टी फर्स्ट को लेकर 50 फीसदी बुकिंग ऑनलाइन मिल चुकी हैं। 26 से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के चलते भी पर्यटकों में उत्साह है। उम्मीद है कि नए साल के लिए होटल पैक रहेंगे। मसूरी के आसपास बुरांशखंडा, सुरकंडा, कैम्प्टी फॉल के होटलों में भी अच्छा रिस्पांस है। इस बार बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचेंगे। इसलिए मसूरी को जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस को अतिरिक्त इंतजाम करने होंगे।