Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 1:10 pm IST


लाइफ इंश्योरेंस पालिसी की किस्त जमा करवाने के नाम पर दो लाख की ठगी


देहरादून। जिले में साइबर ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं। एक मामले में शातिर ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताकर देहरादून जनपद के सहस्रधारा रोड निवासी व्यक्ति से करीब दो लाख रुपये ठग लिए। गुरुवार को पीड़ित ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रायपुर थाना पुलिस के अनुसार, पीड़ित संजीव कुकरेती निवासी सहस्रधारा रोड ने तहरीर में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताया। उसने उनकी और उनकी पत्नी की लाइफ इंश्योरेंस पालिसी की पूरी डिटेल बताते हुए उसकी किस्त जमा करने के लिए कहा। इस पर संजीव ने अपनी पालिसी के लिए एसबीआइ की धर्मपुर शाखा से 98 हजार रुपये और पत्नी की पालिसी के लिए केनरा बैंक से 98 हजार रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें पता चला कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के किसी एजेंट ने उन्हें काल नहीं किया।