Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 7:30 am IST


गंगा किनारे खुले में शौच से कैसे मिलेगी मुक्ति


गंगा (भागीरथी) किनारे के पहले नगर बाड़ाहाट में गंगा स्वच्छता और खुले में शौच मुक्त की असल तस्वीर किसी से छिपी नहीं है। एक मामला पालिका क्षेत्र के लक्षेश्वर के निकट बने सार्वजनिक शौचालय का है। जिस ठेकेदार ने शौचालय बनाया उसी ने शौचालय पर अवैध रूप से कब्जा कर दिया है। यही नहीं ठेकेदार ने आसपास की सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा कर दिया है। शौचालय पर अवैध कब्जा होने के कारण आसपास के श्रमिक, खच्चर संचालक, राहगीर खुले में गंगा किनारे शौच कर रहे हैं। जिससे गंगा भी दूषित हो रही है।