Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 7:13 pm IST


एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से काम प्रभावित


पौड़ी-एनएचएम कर्मचारियों का होम आइसोलेशन जारी है। कार्यबहिष्कार से जिले से लेकर ब्लाक तक कोविड वार रूम, वैक्सीनेशन, सैंपलिंग, होम आइसोलेशन में किट वितरण समेत अन्य कार्य प्रभावित हुए हैं। कर्मचारी सामूहिक बीमा या गोल्डन कार्ड दिए जाने, कोरोना काल में हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी, बोनस, नियमित किए जाने, समान कार्य-समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्चुवल मिटिंग में कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी सेवाओ को सुरक्षित नहीं करती और 60 साल तक विभाग में बने रहने के आदेश जारी नहीं करती तब तक होम आइसोलेशन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के वरिष्ठ सलाहकार डा. पंकज जुयाल ने कहा कि कर्मचारी पिछले 10-15 वर्षों से सेवा दे रहे हैं और सरकार को सभी कर्मचारियों की कार्यकुशलता का ज्ञान है, कर्मचारी पिछले कई सालों से अपनी सेवायें दे रहे हैं। सालों से काम करनेवाले कर्मचारीयों को सेवा सुरक्षा दी जाये।