उत्तरकाशी: डुंडा विकासखंड का राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय वीरपुर कुराह निजी स्कूलों को भी मात दे रहा है। यहां के शैक्षणिक स्तर व व्यवस्थाओं को देखते हुए अभिभावक निजी स्कूलों से अपने पाल्यों का प्रवेश इस विद्यालय में करवा रहे हैं। तहसील मुख्यालय व बाजार क्षेत्र से सटे होने के बावजूद इस सरकारी विद्यालय में छात्र संख्या 80 के पार हैं।प्राथमिक विद्यालय वीरपुुुर कुराह को वर्ष 2016 में आदर्श विद्यालय बनाया गया था। उस दौरान इस विद्यालय में करीब 40 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। वर्ष 2017 में ही यह संख्या बढ़कर 57 हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती रही और इस वर्ष अभी तक यह 80 पार हो गई है। विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि नए शिक्षा सत्र में विद्यालय की छात्र संख्या 100 के पार हो जाएगी। आदर्श विद्यालय बनने पर यहां कंप्यूटर कक्षाएं, प्रत्येक विषय में शिक्षकों की तैनाती की गई है। विद्यालय के कई छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ है।