पौड़ी : गर्मी की दस्तक देते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल किल्लत की समस्या से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ता है लेकिन जिला प्रशासन व संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कल्जीखाल ब्लाक की कफोलस्यूं पटटी के धारकोट गांव में पिछले 6 दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए करीब 1किमी दूर प्राकृतिक स्त्रोत से पेयजल ढोना पड़ रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल, दीपा, शांति, रेखा, नीलम, सरस्वती, किरन, विमला देवी आदि ने बताया कि उनके गांव में ज्वाल्पा पंपिंग योजना से पेयजल की आपूर्ति होती है लेकिन बीते 6 दिनों से पेयजल नहीं आने से उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही पेयजल किल्लत दूर करने की मांग उठाई है। वहीं, जल संस्थान विभाग के एई कृष्णकांत ने बताया कि पेयजल किल्लत संबंधी शिकायत नहीं मिली है। जल्द ही गांव में कर्मचारियो को भेजकर पेयजल किल्लत हल करवाई जाएगी।