Read in App


• Wed, 19 Jun 2024 10:52 am IST

अपराध

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद , मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से की लूटपाट


हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं है. आए दिन चोरी और लूट की घटनाओं से हरिद्वार पुलिस भी सवालों के घेरे में खड़ी हो रही है. ताजा मामला हरिद्वार के हरिलोक आवासीय कॉलोनी ज्वालापुर का है. जहां सुबह तड़के सैर पर निकली बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर दो लुटेरों ने सोने की चूड़ियां लूट ली. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में में कैद हुई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कॉलोनी वासियों ने बताया कि 17 जून की सुबह लगभग 4:45 बजे कॉलोनी निवासी ललित रस्तोगी की बुजुर्ग मां प्रतिदिन की तरह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं. उनके घर से कुछ दूरी स्थित पवन चावला अम्बा अचार वालों के घर से मुड़कर जैन प्रोविजन स्टोर की तरफ जा रही थी कि तभी वहां पहले से खड़े 2 लड़कों ने पीछे से आकर उन्हें दबोच लिया. दोनों लुटेरे उनके हाथ से सोने की चूड़ियां निकालने लगे.छीना झपटी में बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर गईं. लुटेरे इस दौरान भी हाथों से सोने की चूड़ियां निकालने की कोशिश में लगे रहे. उन्होंने बुजुर्ग को कुछ दूर तक घसीटा भी. दोनों लुटेरे तब तक कोशिश करते रहे जब तक चूड़ियां निकल नहीं जाती. चूड़ी निकलते ही दोनों लुटेरे भाग खड़े हुए.इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने भी छानबीन की. पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. दोनों लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.