कर्णप्रयाग: बहुगुणा नगर में भूधसाव से प्रभावित भवनस्वामियों ने विस्थापन की मांग को लेकर सोमवार को तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। प्रभावित परिवारों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग भी की। सोमवार को भूस्खलन से प्रभावित भवन स्वामी तहसील प्रांगण पहुंचे और विस्थापन व मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रभावितों की मांग का समर्थन करने पहुंचे लोक जागृति विकास संस्था के सचिव जितेंद्र कुमार, पूर्व सभासद हरिकृष्ण भट्ट और नंदादेवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने कहा कि बीते लंबे समय से बहुगुणानगर के निवासी पालिका-प्रशासन से समुचित जलनिकासी कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर किए जाने, सुरक्षा दीवार बनाने, नगर में भूस्खलित क्षेत्रों का समय रहते भूगर्भीय सर्वेक्षण करने, प्रभावितों के पुर्नवास को भूमि की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में अब भूधसाव से 16 से अधिक आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। पत्र में कहा गया है कि रविवार सुबह चार प्रभावित परिवारों ने भूधसाव के चलते किराए के मकान में जाना उचित समझा वहीं शाम को हरिराम का परिवार भी प्रशासन की मौजूदगी में मंडी समिति के टीन शेड में शिफ्ट हो गया। मंडी समिति का शेड चारों ओर खुला होने से जंगली जानवरों का भय बना है और अब जबकि सर्दी का सीजन नजदीक है। ऐसे में परिवार के सामने रहने की समस्या हो गई है।