Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 5:44 pm IST


रसद उठान को गोदाम तक नहीं आएंगे डीलर


पौड़ी :  रसद गोदामों से गल्ला दुकान तक रसद उठान को लेकर अब डीलरों को निजात मिलने जा रही है। अब पूर्ति महकमा ही रसद को गल्ला दुकान तक पहुंचाने का काम करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है। पहले चरण में 9 गोदामों से जुडे़ करीब तीन सौ से अधिक डीलरों को इसका लाभ मिलेगा।दूसरे चरण में जिले के अन्य गोदामों से जुडे़ डीलरों के लिए भी यह व्यवस्था हो जाएगी। डीएम के दिशा-निर्देशों के बाद पूर्ति महकमे ने जिले के देवराड़ीदेवी, पाबौ, चाकीसैंण, खोलाचौरी, श्रीनगर, जडाऊखांद, बीरोंखाल और थलीसैंण गोदामों से जुडे़ 325 गल्ला विक्रेताओं की दुकानों तक रसद पहुंचाने को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली है। डीएसओ पौड़ी केएस कोहली ने बताया कि अभी तक गोदामों से दुकान तक रसद का उठान डीलर ही करते थे। इसके लिए दूरी के हिसाब से डीलर को राशन भाड़ा मिलता था, लेकिन इसमें डीलरों को भी काफी परेशानी होती थी और गोदामों में काम बढ़ जाता था। डीलर एक ही समय पर रसद का उठान नहीं कर पाते थे।