अब बात करलेते हैं कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' की जो रिलीज के 2 हफ्तों के अंदर ही हिन्दी की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है। जी हाँ हिन्दी में रिलीज होकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप तीन फिल्मों में अब 'केजीएफ 2' की एंट्री हो चुकी है।बता दें की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने शानदार कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच हिंदी फिल्मों की सूची से सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ को बाहर कर दिया है । यही नहीं, फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने कमाई के मामले में रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ और आमिर खान की ही एक और फिल्म ‘पीके’ को भी पीछे छोड़ दिया है। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा की आगे ये फिल्म और क्या रिकार्ड्स तोड़ती है।