देहरादून में एम्बुलेंस के किराये की नई दरें हुई तय
देहरादून में जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी को रोकने की तैयारी कर ली है। जिले में एम्बुलेंस किराये की दरें निर्धारित कर दी गयी हैं। अब 15 किलोमीटर के दायरे में एम्बुलेंस को 800 रूपए देने होंगे। वहीँ, बेसिक सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस की दर 1200 रूपए निर्धारित की गयी है। इसी के साथ एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ 3000 रूपए, डॉक्टर की मौजूदगी में 6000 रूपए और नर्सिंग स्टाफ होने पर 4000 रूपए देने होंगे।