Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 2:26 pm IST


जिले के ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था होगी सुदृढ़


अल्मोड़ा। ऊर्जा निगम (यूपीसीएल) अल्मोड़ा खंड के हवालबाग, धौलादेवी, लमगड़ा विकासखंड में बिजली लाइनों का लाइनों का सुधारीकरण करेगा। इन ब्लॉकों में 53 ट्रांसफार्मरों की क्षमता 16 केवीए से बढ़ाकर 25 केवीए की जाएगी। इसके लिए शासन से निगम को 1.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे जिले के ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होगा। ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम है। लोड बढ़ने पर 16 केवीए के अतिभारित ट्रांसफार्मरों के फ्यूज फट जाते हैं। इससे संबंधित ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो जाती है।