Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 10:00 am IST

बिज़नेस

खत्म होने वाला है करोड़ों किसानों का इंतजार


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। मई की शुरुआत में कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि किस्त 14 मई को किसानों के खाते में आ सकती है, लेकिन वो तारीख भी गुजर गई। अब सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि किसानों के खातों में योजना के 11वीं किस्त की राशि 31 मई को आ सकती है।पीएम किसान योजना के तहत करोड़ों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने के आखिरी दिन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए सबसे जरूरी काम करने की भी आखिरी तिथि 31 मई है। जी हां हम बात कर रहे हैं ई-केवाईसी प्रक्रिया की। सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया था। इसे पूरे न करने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।