Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 4:40 pm IST


शिशु मंदिर ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव


बागेश्वर :  सरस्वती शिशु मंदिर गरुड़ का 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय शिक्षा के साथ ही संस्कार देने का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा सुंदर कार्यक्रम पेश किए। उन्होंने विद्यालय को हर संभव मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होते है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश उपाध्याय ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही समसामयिक घटनाओं की जानकारी होना भी आवश्यक है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रदेश निरीक्षक हरिदत्त जोशी, संभाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल, विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैलाश जोशी, अव्वल सिंह तोपाल, विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. डीएस रावत,हरीश खुल्बे, जीत सिंह नेगी,केआर आर्य, गोदावरी आर्य,आचार्य हरीश गुणवंत, नवीन पांडे, हेम जोशी, हरीश नेगी, मोहन जोशी, गणेश भट्ट, हेम मिश्रा,आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया।