रुद्रप्रयाग : विकास खंड ऊखीमठ के न्याय पंचायत गुप्तकाशी में जनप्रतिनिधियों व रेखीय विभाग के कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस मौके पर गांव के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने पर जोर दिया गया जीआईसी गुप्तकाशी में शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेय व जिला जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कहा कि हमें अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को गांव के सामाजिक विकास एवं बुनियादी विकास में अपनी भागीदारी तय करनी होगी। मुख्य प्रशिक्षक डा. सुभाष चंद्र पुरोहित ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने सतत विकास के लिए अलग-अलग मानक तय किए हैं। कहा कि आत्मनिर्भरता के साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत कर गांवों को विकास की धारा में शामिल किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सतत विकास के जो बिंदु तय किए हैं, उनकी पूर्ति के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है, तभी 2030 तक लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।