Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Mar 2023 5:18 pm IST

खेल

IND vs AUS 4th Test: चौथे दिन का खेल खत्म: विराट के 186 रन और टीम इंडिया 571 पर ऑलआउट; ऑस्ट्रेलिया- 3/0


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह भारतीय टीम और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा। विराट ने इस फॉर्मेट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद शतक जमाया है। उनकी 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया।

वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बगैर नुकसान के तीन रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम अब भी 88 रनों से पीछे है। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। वहीं, चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

कोहली ने लगाया 28वां शतक

विराट कोहली ने 23 नवंबर, 2019 को अंतिम बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।