बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता संविद पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर केजरीवाल के सभी दावे खोखले निकले हैं. केजरीवाल सिर्फ टीवी पर ही बात करते हैं. दिल्ली की तरह ही वो पंजाब में भी राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को उन्होंने अभी तक जेल नहीं भेजा.