पौड़ी : जनता इंटर कॉलेज जखेटी में प्रबंध समिति की चुनाव प्रक्रिया की जांच में खामियां उजागर हुई हैं। मामले की जांच रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को सौंपी दी गई है। समाजसेवी राजेश सिंह राजा कोली ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मुख्य शिक्षाधिकारी व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।फयासू गांव निवासी राजेश सिंह ने बताया कि 26 मार्च 2022 को हुए प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री व आयुक्त गढ़वाल मंडल से शिकायत की थी। मामले में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में पाया गया कि चुनाव के लिए सदस्यों की सूची का अनुमोदन नियमानुसार नहीं किया गया। आजीवन सदस्यों से 5100 से लेकर 11 हजार रुपये तक शुल्क लिया गया लेकिन यह राशि बैंक में जमा नहीं कराई गई। साथ ही कई और खामियां भी उजागर हुई हैं।अपर निदेशक बिष्ट ने बताया कि विद्यालय के आजीवन सदस्यों की सूची विद्यालय की अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुरूप नहीं है। इसके आधार पर प्रबंध समिति के चुनाव हुए हैं। जांच रिपोर्ट शिक्षा मंत्री, आयुक्त सहित उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई थी।