शादी के लिए नहीं थे पैसे तो शुरू की चरस तस्करी, 2 किलो माल के साथ छात्र गिरफ्तार
राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी की सगाई हो चुकी है. जल्द ही उसकी शादी होने वाली है. शादी के लिए पैसे की जरूरत को देखते हुए उसने नशा तस्करी का काम शुरू किया और पकड़ा गया. आरोपी के पास से पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है.देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर पहाड़ी जिलों से बड़ी मात्रा में चरस लाकर कांवड़ मेले में खपाने की तैयारी में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने नशा तस्करों के बारे में जानकारी एकत्र की. इसी बीच पुलिस को एक नशा तस्कर के बारे में जानकारी मिली, जिसे पुलिस ने रिंग रोड रायपुर से गिरफ्तार किया.