अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) गांव के पास हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मजदूर बस में बद्दी जा रहे
थे। जैसे ही वह शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से उनकी
बस को एक ट्राले ने टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयंकर था कि आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना
मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छह शव नारायणगढ़
सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए। जबकि, दो मजदूरों के शव पंचकूला सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं।
इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ पुलिस घटना की
जांच में जुटी हुई है।