चमोली (थराली): उत्तराखंड के 25वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर तहसील कार्यालय थराली के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी की. इसी बीच देवाल और थराली के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में राज्य प्राप्त के लिए 1994 में किए गए आंदोलन की खट्टी-मीठी यादों को ताजा किया गया और राज्य के विकास में योगदान करने पर बल दिया गया. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.