Read in App


• Tue, 27 Aug 2024 12:37 pm IST

खेल

टेनिस : यूएस ओपन से बाहर हुए सुमित नागल, नीदरलैंड के टैलोन से खाई मात


नई दिल्ली : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पहले दौर में नीदरलैंड के टैलोन ग्रिक्सपूर से हारकर मौजूदा यूएस ओपन से बाहर हो गए. वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज नागल को अपने से कहीं बेहतर 40वीं रैंक वाले खिलाड़ी से सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 से हार का सामना करना पड़ा.शुरुआती सेट से ही डच खिलाड़ी ने मुकाबले पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाया और कई बार नागल की सर्विस तोड़कर 6-1 से एकतरफा जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे सेट में नागल ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन यह ग्रीक्सपूर को हराने के लिए नाकाफी था, और डच खिलाड़ी ने इस सेट को 6-3 से अपने नाम किया.नागल ने तीसरे सेट में अपना स्तर बढ़ाया और 7 प्वाइंट्स के टाई-ब्रेकर में दो सेट पॉइंट हासिल किए, जिससे वह जीत गए और मुकाबले में बने रहे. हालांकि, डच खिलाड़ी ने अंतर कम करने के लिए एक बेहतरीन ऐस लगाया और फिर शानदार तरीके से सेट अपने नाम किया.