Read in App


• Sat, 15 May 2021 9:08 am IST


एक मैसेज पर पुलिस ने नौगांव क्षेत्र में पहुंचाई डॉक्टर्स की टीम


चमोली-नौगांव के विपिन बिष्ट ने 10 मई को सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से पुलिस प्रशासन को सूचना दी कि उनके गांव के साथ ही आसपास के गांवों में ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। अधिकांश लोग कोरोना के डर के कारण डॉक्टर के पास भी नहीं जा रहे हैं।
इस पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने गौचर की पुलिस टीम को प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को गौचर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान डॉक्टरों की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। क्षेत्र में 50 ग्रामीणों की कोरोना की जांच की गई और उन्हें दवाइयां बांटी गईं।