चंपावत : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने दुकान बंद कर प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की ओर से मंगलवार को खाद्य गोदाम के सामने उन्होंने मांगों को लेकर धरना देकर नारेबाजी की। संगठन 11 सूत्री मांगों को लेकर दुकान बंद रखेगा। इस अवधि में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। संगठन ने कहा कि खाद्य मंत्री रेखा आर्या के आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने पर 16 फरवरी से उग्र आंदोलन होगा।
ये हैं प्रमुख मांगें- राशन डीलरों को न्यूनतम मासिक आय दी जाए, देय कमीशन का भुगतान तत्काल हो, चावल, गेहूं और चीनी में प्रति क्विंटल एक किलो परिचलन नुकसान दिया जाए, खाद्यान्न गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जूट के बोरों में आपूर्ति हो,कोरोना में मृत राशन डीलरों के परिजनों को सम्मानजनक मुआवजा दिया जाए।