गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के अकबरपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद 1 साल की बेटी का कत्ल कर दिया और खुद फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. दूसरे कमरे में सोई पत्नी को सुबह जाकर इस बात की जानकारी हुई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ा कि अमित ने अपनी बेटी का कत्ल कर दिया और खुद फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक झगड़े के बाद भी रात में अमित और शिवानी अपनी बेटी के साथ एक कमरे में ही सोए थे, लेकिन रात को अचानक अमित बेटी को लेकर दूसरे कमरे में चला गया और सुबह 9 बजे जब शिवानी की आंख खुली तो देखा पति और बेटी कमरे से गायब हैं. दूसरे कमरे में देखा तो मंजर दिल दहला देने वाला था.इस वारदात के 1 दिन बाद ही दोनों की शादी की सालगिरह भी थी. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।