Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 12:41 pm IST


नैनीताल: मुक्तेश्वर के भाटेलिया बाजार की दो दुकानों में लगी भीषण आग, क्षेत्र में अफरा तफरी


नैनीताल: मुक्तेश्वर के भाटेलिया क्षेत्र में परचून की दुकान में आग लगने की सूचना है. आग लगने की इस घटना में दो दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानों में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.बता दें नैनीताल के मुक्तेश्वर भाटेलिया क्षेत्र में परचून की दुकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी कि उसने दूसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. दूसरी दुकान में आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना के बाद नैनीताल से दमकल विभाग के दो फायर टेंडर आग पर काबू पाने के लिए भटेलिया क्षेत्र भेजी गई.जानकारी देते हुए एफएसओ चंदन राम ने बताया कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी. आग के कारण दो दुकानें जल कर पूरी तरह राख हो गई हैं. बाजार में आग ना फैले इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.