DevBhoomi Insider Desk • Thu, 4 May 2023 10:45 am IST
भद्रतुंगा में लघु अर्धकुंभ का कलश यात्रा और मूर्ति स्थापना के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
लघु अर्धकुंभ श्री राम महायज्ञ से पूर्व प्रात: श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी से जल भरकर आश्रम स्थित राम मंदिर होते हुए मंदिर व यज्ञ मंडप तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसके उपरांत पंडाल में जन समूह को संबोधित करते हुए लघु कुंभ संरक्षक व विधायक गड़िया ने कहा कि सरयू देश की पवित्र नदियों में मानी जाती है. कैलाश मानसरोवर से गुप्त रूप में अवतरित होकर सरयू झूनी गांव के समीप पहाड़ी से सैकड़ों जल धाराओं के रूप में प्रकट होती है. इस स्थान को सरमूल के नाम से जाना जाता है.गड़िया ने कहा कि भद्रतुंगा में प्रथम बार स्वामी अभिराम दास त्यागी के प्रयत्न व सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति के प्रयासों से कुर्माचल लघु कुंभ श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ये क्षेत्र की जनता के साथ ही प्रदेश व देश के लिए शुभ फलदायक होगा. उन्होंने कहा सरकार विकास के लिए तत्पर है. कपकोट क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सरयू माता के मंदिर व घाट भव्य बनाए जाएंगे.