गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी के एक किनारे पर गंगोत्री मंदिर की ओर से घाटों और सुरक्षा के कार्य पूरे हो चुके हैं. वहीं, अब गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने गंगोत्री के दूसरे किनारे पर भी इसी तरह की सुरक्षात्मक कार्य और घाट निर्माण की मांग की है.तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर गंगोत्री धाम में नदी की दूसरे किनारे की उपेक्षा की जाती है तो यह साल 2012-13 की आपदा की तरह भविष्य में बड़ा खतरा हो सकता है. क्योंकि, दूसरे किनारे पर कई आश्रम और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं.