Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 5:06 pm IST


दिनेशपुर में पंखे के कुंडे से लटका मिला युवक का शव, परिवार में कोहराम


ऊधम सिंह नगर : दिनेशपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक घर पर पंखे के कुंडे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। युवक बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।पुलिस के अनुसार जयनगर नंबर चार निवासी शंकर दत्त पालीवाल का बेटा जगदीश (19) शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह जब मां उसे जगाने कमरे में गई तो उसे फंदे पर लटका देख उनकी चीख निकल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के अनुसार युवक नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।