Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 10:21 am IST


1 और सीएचसी से पीएचसी बना कनालीछीना का अस्पताल


कनालीछीना (पिथौरागढ़)। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल हैं। एक ओर जहां स्वास्थ्य महकमा आए दिन सीटी स्कैन, प्लाज्मा कंपोनेंट समेत कई तरह की मशीनरियों से मजबूत हो रहा है। मगर 10 साल तक सीएचसी रहा कनालीछीना एक साल पहले डिमोशन हो गया है। अब वहां पर फिर से पीएचसी का बोर्ड लगा दिया गया है। चार बेड वाले इस अस्पताल में जांच की कोई सुविधा नहीं है।