Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 5:31 pm IST


अभी नहीं बारिश से राहत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से पहाड़ पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. उत्तराखंडवासियों को इस हफ्ते भी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश का दौरा जारी रहेगा.मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है.