Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 10:30 am IST


ट्रैफिक नियम तोड़ा तो घर बैठे ही तुरंत ऐसे पहुंच जाएगा ऑनलाइन चालान, धामी सरकार का प्लान


यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एनपीआर कैमरों और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए नकेल कसी जाएगी। वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के तहत वर्तमान में परिवहन विभाग नियमित रूप से 24 हजार वाहनों की निगरानी कर रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन का अलर्ट मिलते ही संबंधित वाहन का चालान कर दिया जाएगा।

राज्य में भारी यात्री ओर मालवाहक वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य है। परिवहन आयुक्त मुख्यालय से प्रत्येक वाहन की डिजीटल कंट्रोल पैनल के जरिए जीपीएस युक्त वाहनों की निगरानी की जा रही है। इस वक्त दो हजार माल वाहक वाहन और बाकी यात्री वाहन जीपीएस के जरिए परिवहन विभाग के राडार पर हैं।जीपीएस सिस्टम के तहत लगने वाहन में लगने वाली डिवाइस हर दो मिनट पर कंट्रोल रूम को मैसेज जारी करती रहती है। वाहन के तय रूट से हटने, तय सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने तक की सूचना मैसेज के जरिए आ जाती है। एसटीए अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि वर्तमान में वाहन चालक को अलर्ट रहने का ही मैसेज मुख्यालय से भेजा रहा था। लेकिन अब से नियमों को उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल ही ऑनलाइन चालान भी कर दिया जाएगा।