फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज से पहले जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। विरोध के बाद अब इस फिल्म को लेकर लीड एक्टर आमिर ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
दरअसल, आमिर ने बताया है कि, फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म शाहरुख कैमियो में दिखेंगे। हालांकि यह बात सामने नहीं आ सकी है कि फिल्म में शाहरुख का किरदार कैसा होगा। बता दें कि, अद्वैत चंदन के निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी मुख्य भूमिका में हैं।
वहीं आमिर से शाहरुख के कैमियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख मेरे दोस्त हैं। जब मैंने उनसे कहा कि मुझे ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो भारत में अमेरिका के एल्विस (प्रेस्ली) की तरह हो। भारत का सबसे बड़ा स्टार हो। यही वजह है कि मैं आपके पास आया हूं।' एक्टर ने बताया कि यह बात सुनकर उन्होंने तुरंत 'हां' कर दिया।
गौरतलब है कि इस फिल्म से आमिर खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान मे देखा गया था। यशराज फिल्म के बैनर तले बनी यह पीरियड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।