Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 8:30 pm IST


महिला के खिलाफ दर्ज कराई ब्लैकमेल करने की रिपोर्ट


हरिद्वार। एक व्यक्ति ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। व्यक्ति का कहना है क‌ि पुलिस ने जब उसके मामले में कोई सुनवाई नहीं की तो उसने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि अहबाबनगर विष्णुलोक कालोनी निवासी चांद पुत्र फैजान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया क‌ि कुछ समय पूर्व रूड़की के गांव पनियाला निवासी रुबीना पत्नि कल्लू उसे सड़क पर अपने बच्चों के साथ घूमते हुए मिली थी। महिला ने बताया था क‌ि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है। जिसके चलते चांद ने रूबीना को एक कमरा अपने परिचित के यहां पर दिलवा दिया। चांद का आरोप है क‌ि 7 महीने बाद जब मकान मालिक ने कमरे का किराया मांगा तो रूबीना कमरा छोड़कर मगरूबपुर रूड़की चली गई। मकान मालिक ने रूबीना से कमरे का किराया दिलवाने के लिए चांद पर दबाव बनाया । जब चांद ने रूबीना से किराया मांगा तो रूबीना उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी। इसके साथ ही चांद को धमकी दी कि यदि उसने दो लाख रुपये नहीं दिए तो वह दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा देगी। चांद का आरोप है क‌ि महिला कई लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे रूपया ऐंठ चुकी है। चांद ने बताया क‌ि उसने रूबीना के‌ खिलाफ थाने में शिकायत दी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं एसएसपी के यहां पर ‌प्रार्थन पत्र दिया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया क‌ि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।