Read in App


• Mon, 20 May 2024 1:54 pm IST


केदारनाथ धाम में 12 से 15 हजार श्रद्धालुओं की खाने की व्यवस्था, भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन


चारधाम यात्रा 2024 सकुशल जारी है. इस साल जिस तरह से चारों धामों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, उससे संभावना जताई जा रही है कि इस बार यात्रा पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. केदारनाथ यात्रा में अबतक 2 लाख से अधिक भक्त पहुंच चुके हैं.अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि केदारनाथ धाम में 12 से 15 हजार श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की व्यवस्था है. भक्तों के लिए भंडारा भी लगाया जा रहा है, जिससे गरीब व साधु-संतों को सुविधा हो रही है. इसके साथ ही पैदल मार्ग पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए खाने-रहने की व्यवस्था की गई है. हालांकि, अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के धाम पहुंचने से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनको दूर करने के लिए जिला प्रशासन की टीमें कार्य में लगी हुई हैं.