Read in App


• Mon, 16 Oct 2023 12:30 pm IST


सावरकर पर हरीश रावत के बयान से भड़के अजय भट्ट, बोले- अंडमान निकोबार की सेलुलर जेल होकर आएं, पता चलेगा इतिहास


हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनको नसीहत दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि कांग्रेस के मित्रों को इतिहास की जानकारी नहीं है. हरीश रावत एक बार सेलुलर जेल में होकर आएं, तब वीर सावरकर के बारे में जानेंगे. हरीश रावत को पता चलेगा कि अंडमान निकोबार द्वीप की जेल में लोग कैसे रहते थे.कांग्रेसियों को इतिहास नहीं मालूम- अजय भट्ट: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास कोई काम नहीं है. जबरदस्ती इस तरह के बयान देकर वो सुर्खियों में बने रहते हैं. कांग्रेस के लोगों को इतिहास की जानकारी भी नहीं है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में कहा था कि 'मुसलमानों के लिए अलग देश (पाकिस्तान) की बात सबसे पहले वीर सावरकर ने कही थी और सावरकर को भाजपा अपना इष्ट मानती है. उन्होंने आगे कहा कि 'मोहम्मद अली जिन्ना ने सावरकर से ही 'पाकिस्तान' शब्द लिया था, क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना, सावरकर के मानस पुत्र थे. भारत के विभाजन के संबंध में जहां तक सवाल है.'