Read in App


• Wed, 8 Nov 2023 10:49 am IST


केदारनाथ धाम में माइनस 2 डिग्री तापमान, लोगों का मन मोह रही बर्फ से ढकी चोटियां


विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में माइनस 2 डिग्री तापमान होने के बावजूद भी भक्त सुबह से ही दर्शनों के लिए लाइन में लग रहे हैं. इस बीच केदारनाथ धाम का मौसम बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. मंदिर के पीछे बर्फ से ढकी चोटियां लोगों का मन मोह रही है. उधर यात्रा के अंतिम चरण के होने के बावजूद भी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने दर पर आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हो रही है.
केदारनाथ धाम में मौसम अब बेहद ही ठंडा हो गया है. धाम में आए दिन बर्फ भी गिर रही है. जिससे तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है. भक्त सुबह से ही गिरते तापमान में बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में लग रहे हैं. सुबह के समय केदारनाथ मंदिर के पीछे की पहाड़ियां बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये बर्फ से ढकी पहाड़ियां धाम की सुंदरता को बढ़ा रही हैं. ये पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं. अंतिम चरण की यात्रा चल रही है. लेकिन भक्तों की भीड़ कम नहीं हो रही है. दर्शनों के लिए लंबी लाइन लग रही है ।